
बाघल टाइम्स
अर्की ब्यूरो (19 अक्तुबर) बुधवार को मतदाताओं को जागरूक करने को लेकर स्वीप टीम ( SVEEP Team) डेमोक्रेसी वैन लेकर एसडीएम ऑफिस से अपना सफर शुरू कर बातल घाटी से पीपलूघाट, सरयांज, लडोग, चौंरटू, घरयाच से होते हुए जघून पहुंचे । इस दौरान स्वीप टीम ने प्रिंसिपल, स्टॉफ एवं स्कूली छात्रों के साथ सीनियर सेकेंडरी स्कूल घड़याच में वार्तालाप किया तथा बच्चों से अपील की कि वे अपने माता-पिता, दादा-दादी एवं सभी अपने रिश्तेदारों जिनकी उम्र 18 साल से ऊपर है उन्हें मतदान करने के लिए प्रोत्साहित करें।
साथ ही राजकीय माध्यमिक विद्यालय जघून में भी स्टाफ तथा बच्चों से अपील की कि वे अपने आसपास के सभी लोगों को मतदान के प्रति जागरूक करें ।
स्वीप के नोडल अधिकारी डॉ हेमराज सूर्या एवं सह नोडल अधिकारी प्रोफेसर पुनीत ठाकुर ने स्कूलों व आम जनता को मतदान के महत्व को समझाते हुए उन्हें मतदान करने के लिए प्रोत्साहित किया। इसके अलावा डेमोक्रेसी वैन में सारे रास्ते में मतदान को प्रोत्साहित करने वाले गाने तथा नारों का वाचन किया भी किया गया।
