स्वर्ण आयोग के गठन को लेकर 20 अप्रैल को होगा धरना प्रदर्शन

image

14 April 2021

बाघल टाइम्स
दाड़लाघाट के चौधरी काॅम्लैक्स में अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा हिमाचल प्रदेश की बैठक संपन्न हुई।बैठक की अध्यक्षता महासभा के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष रत्न लाल ठाकुर ने की।
कार्यकारी अध्यक्ष ने सर्वप्रथम युवा प्रदेश कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए जिला सोलन से प्रवीण ठाकुर को क्षत्रिय महासभा का प्रदेश महासचिव नियुक्त किया।तदुपरांत बैठक में चर्चा की गई कि प्रदेश व केंद्र सरकार द्वारा बहुसंख्यक सामान्य वर्ग के साथ जो भेदभाव किया जा रहा है ।उसके लिए क्षत्रिय महासभा निरंतर संघर्षरत है।
प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष रतन लाल ठाकुर ने कहा कि हिमाचल सरकार के समक्ष 20 अप्रैल 2021 को शिमला में सवर्ण आयोग के गठन करवाने हेतु जो धरना प्रदर्शन किया जाएगा , उसमें प्रदेश के हर जिला से अधिक से अधिक सवर्ण समुदाय के लोग एकत्रित हों ताकि मध्य प्रदेश की तर्ज पर इस प्रदेश में भी सवर्ण आयोग का गठन करवाया जा सके।
उन्होंने सामान्य वर्ग के सभी बंधुओं,युवाओं, महिला शक्ति से अनुरोध किया है कि वे इस मामले की गंभीरता को समझते हुए अधिकाधिक संख्या में अपनी उपस्थिति दर्ज करवा कर इस धरना प्रदर्शन में भाग ले।ताकि सवर्ण आयोग गठन के साथ आर्थिक आधार पर आरक्षण देने हेतु सरकार पर दबाव बनाया जा सके।
इस अवसर पर युवा प्रदेश महासचिव प्रवीण ठाकुर ने संपूर्ण सवर्ण समुदाय से एकजुट होने का संदेश दिया।इस मौके पर प्रदेश महामंत्री विशाल ठाकुर,किशोर ठाकुर,चंद्र प्रकाश पाल,राजकुमार ठाकुर,मदनलाल,धर्मपाल ठाकुर,राकेश कुमार ठाकुर,राकेश वर्मा,रामजी वर्मा,रमेश ठाकुर आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!