स्वच्छता का संदेश देती महिला मंडल बपडोण की महिलाए

swachata

14 March 2021

अर्की (बाघल टाईम्स)

 

ग्राम पंचायत घनागुघाट के महिला मंडल बपडोंण की मासिक बैठक का आयोजन किया गया । जिसकी अध्यक्षता मण्डल प्रधान रीना ठाकुर ने की वहीं इस मौके पर पंचायत प्रधान मधुबाला,उप प्रधान प्रवीण ठाकुर व कुनिहार ब्लॉक से स्वच्छ भारत मिशन की समन्वयक हरदेई ठाकुर विशेष रूप से मौजूद रही । बैठक में महिला मंडल के सदस्यों ने जहाँ इस माह किए जाने वाले कार्यो की रूपरेखा तैयार की वहीं जन प्रतिनिधियों को अपनी समस्याओं से भी अवगत करवाया । बैठक के उपरांत मण्डल की महिलाओं ने घर घर जाकर ठोस कचरा कूड़ेदान में एकत्रित कर उसे गांव से बाहर गड्ढा खोदकर दबाया ताकि लोगों को इससे कोई नुकसान न हो।
महिला मंडल बपडोंण की प्रधान रीना ठाकुर ने कहा कि उनके महिला मंडल द्वारा हर माह मासिक बैठक का आयोजन किया जाता है। जिसमें सामाजिक कार्यो को लेकर चर्चा के साथ साथ गांव में सफाई व्यवस्था व ठोस कचरे के निष्पादन को लेकर रणनीति बनाई जाती है । उन्होंने कहा कि वह हर माह टूटे कांच,बल्ब व न जलाए जाने वाले ठोस कचरे को घर घर से एकत्रित करती है और उसे गांव से बाहर गड्ढा करके दबा दिया जाता है ।
ग्राम पंचायत घनागुघाट की प्रधान मधुबाला ने कहा कि उनकी पंचायत की सभी महिला मंडल विकास कार्यो में पंचायत का सहयोग कर रही है । इसके साथ ही वह अपने अपने गांव में सफाई व्यवस्था बनाए रखने में भी अहम भूमिका निभा रही है । उन्होंने महिला मण्डल बपडोंण द्वारा ठोस कचरे को एकत्रित कर उसका निष्पादन करने को लेकर किए गए कार्य की सराहना की ।
वहीं कुनिहार ब्लॉक में कार्यरत स्वच्छ भारत मिशन की समन्वयक हरदेई ठाकुर ने कहा कि उनके ब्लॉक के सभी महिला मंडल मण्डल सफाई अभियान पर विशेष ध्यान दे रही है । इस अभियान के अंतर्गत ठोस कचरे को एकत्रित कर उसका सही से एक जगह गड्ढा करके उसका निष्पादन किया जा रहा है । उन्होंने सभी महिला मंडलों से इस कार्य को करने का आह्वान किया है। इस मौके पर अनुराधा, विद्या,गोदावरी,उर्मिला, सत्या, सुनीता,नीलम,कौशल्या,मीरा,रामकली,पार्वती सहित अन्य महिलाएं मौजूद रही ।

ncc

अर्की महाविद्यालय में एन एस एस शिविर का समापन।

अर्की कॉलेज में एनएसएस इकाई द्वारा चलाए जा रहे सात दिवसीय शिविर का आज समापन हो गया । इस शिविर के समापन पर मुख्यतिथि कॉलेज की प्रधानाचार्य डॉ. दीपक शर्मा रहे जबकि पीटीए अध्यक्ष रोशन लाल वर्मा ने विशेष अतिथि के रूप में शिरकत की । Read more >

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!