
17 April 2021
बाघल टाइम्स

(दाड़लाघाट)
स्कूल स्वच्छता कार्यक्रम के अंतर्गत जिला सोलन में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला घनागुघाट प्रथम स्थान पर रहा।हिमाचल दिवस के जिला स्तरीय कार्यक्रम में प्रथम पुरस्कार के रुप में प्रशस्ति पत्र व 50,000 का नकद पुरस्कार विद्यालय के उपप्रधानाचार्य प्रकाश शर्मा ने मुख्य अतिथि उद्योग मंत्री विक्रम ठाकुर से प्राप्त किया।विद्यालय के प्रधानाचार्य विनोद कुमार शर्मा ने इस उपलब्धि के लिए विद्यालय के समस्त अध्यापकों,छात्रों व कर्मचारियों का आभार व्यक्त किया तथा भविष्य में भी विद्यालय की विभिन्न गतिविधियों में तन्मयता के साथ भाग लेने के लिए प्रेरित किया तथा संपूर्ण स्वच्छता को बनाए रखने पर बल दिया।उन्होंने पूर्व में रहे इस पाठशाला के प्रधानाचार्य राजेश कपाटिया,रूपराम शर्मा को स्मरण करते हुए उनके योगदान की सराहना की।इस अवसर पर विद्यालय के एसएमसी अध्यक्ष रूपचंद ठाकुर,प्रधानाचार्य विनोद कुमार,उप प्रधानाचार्य प्रकाश शर्मा,विजय चंदेल,विनोद कुमार,मनोहर लाल शास्त्री,जोगिंदर कुमार,रामलाल,अशोक कुमार,ज्वाला दास सहित एसएमसी कार्यकारिणी सदस्यों व समस्त अध्यापकों को जिला स्तर पर विद्यालय के प्रथम आने पर व ₹50000 नगद पुरस्कार प्राप्त करने पर बधाई दी व भविष्य में भी अच्छे प्रदर्शन का आह्वान किया।

Congratulations