स्तनपान नवजात शिशु के लिए पहला और सर्वोत्तम आहार: इंदु शर्मा
बाघल टाइम्स
अर्की ब्यूरो (01अगस्त)“स्तनपान में निवेश, भविष्य में निवेश” कार्यक्रम के तहत 1 से 7 अगस्त तक “विश्व स्तनपान सप्ताह” का आयोजन किया जा रहा है। इस अवसर पर कुनिहार स्थित अर्की के अंतर्गत खंड स्तर, वृत्त स्तर और आंगनवाड़ी केंद्र स्तर पर विविध जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।बाल विकास परियोजना अधिकारी इन्दु शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि
स्तनपान नवजात शिशु के लिए पहला और सर्वोत्तम आहार है, जो न केवल शिशु को कुपोषण व संक्रमण से बचाता है, बल्कि उसकी रोग प्रतिरोधक क्षमता को भी बढ़ाता है।

उन्होंने बताया कि जन्म के तुरंत बाद स्तनपान और पहला टीकाकरण शिशु के लिए अत्यंत आवश्यक हैं। उन्होंने बताया कि शिशु को जन्म के तुरंत बाद स्तनपान शुरू कराना चाहिए और 6 माह तक केवल स्तनपान देना चाहिए।

इस दौरान पानी भी नहीं देना चाहिए, तथा उसके बाद पूरक आहार के साथ स्तनपान को कम से कम 2 वर्ष की आयु तक जारी रखना चाहिए।
इंदु शर्मा ने बताया कि सप्ताह भर चलने वाले इस अभियान में ऊपरी आहार की जानकारी, भ्रांतियों का निवारण, मां-बच्चे की देखभाल एवं पोषण संबंधी विषयों पर चर्चा की जाएगी।