
स्कूल शिक्षा बोर्ड की 10वीं और 12वीं कक्षा की फाइनल परीक्षाएं कल से शुरू
बाघल टाइम्स
शिमला ब्यूरो (09 मार्च) हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड की 10वीं और 12वीं कक्षा की टर्म-2 की परीक्षाएं शुक्रवार से शुरू होंगी। दसवीं कक्षा के 90,637, जबकि जमा दो कक्षा के 1,03,932 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। शुक्रवार को पहले दिन 12वीं कक्षा की अंग्रेजी विषय की परीक्षा होगी, जबकि शनिवार को दसवीं कक्षा की हिंदी विषय की परीक्षा होगा।
स्कूल शिक्षा बोर्ड के सचिव डॉ. विशाल शर्मा ने बताया कि हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड की दसवीं और 12वीं की नियमित, एसओएस के परीक्षार्थियों की टर्म-2 की परीक्षाएं शुक्रवार से शुरू होंगी।
