बाघल टाइम्स
अर्की ब्यूरो (18अगस्त) पुलिस थाना अर्की में सोशलमीडिया पर जातिगत आधार पर अभद्र भाषा का प्रयोग करने जान से मारने की धमकी को लेकर मामला दर्ज हुआ है ।
पुलिस को दी शिकायत के अनुसार अमर चन्द (पुत्र ) मोहनु राम गाँव व डा0 दाडलाघाट व दलित महासभा के अन्य सदस्यो ने शिकायत दर्ज कर बताया कि सोशल मिडिया फेसबुक मे हरी राजोत नाम से प्रोफाइल चलाने वाला व्यक्ति जिसकी प्रोफाईल बंद आ रही है, पूरे एस सी/ एस टी , समाज के लोगो को जातिगत आधार पर खतरनाक धमकियाँ तथा मां बहन की गन्दी गालियाँ दे रहा है ।
इसके साथ ही अनसुचित जाति/जनजाति की मां-बहनो को उठवाने की धमकियाँ दे रहा है तथा अन्य लोगो को भी ऐसा करने के लिए उकसा रहा है। शिकायतकर्ता के अनुसार हरी राजोत नाम का व्यक्ति जातिगत साम्प्रदायिकता का जहर समाज में घोल रहा है तथा यह अपने समर्थको सहित अनसुचित जाति/जनजाति की मां, बहन व बेटियो के साथ किसी गंभीर अपराध को अन्जाम दे सकता ।
यह व्यक्ति साथ ही यह धमकी भी दे रहा है कि यदि भारत में किसी ने जय भीम का नाम लिया तो जान से मार देंगे व जिन्दा नहीं छोडेगें। इसके व्यवहार व धमकीयो से सम्पूर्ण अनसुचित जाति/जनजाति वर्ग को गहरा मानसिक व सामाजिक आघात पहुंचा है।
मामले की पुष्टि करते हुए डी एस पी प्रताप सिंह ने बताया कि शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है तथा आगामी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।

.