बाघल टाइम्स
सोलन ब्यूरो (26 मार्च) सोलन से साधुपुल जा रही थी बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई। कंडाघाट के समीप हादसा हुआ। बस में कुल सात लोग सवार थे। हादसे में दो की मौत हो गई जबकि पांच घायल हुए हैं। घायलों को सोलन अस्पताल रैफर कर दिया गया है। एसपी वीरेंद्र शर्मा ने हादसे की पुष्टि की है
हादसा शनिवार सुबह सवा दस बजे के करीब हुआ है। बताया जा रहा है कि एके ट्रैवल्स की यह बस सोलन से चायल जा रही थी और साधूपुल से कुछ दूर पहले हादसे का शिकार हुई है। सूचना मिलने के बाद मौके के लिए राहत और पुलिस के अलावा, प्रशानस की टीम रवाना हुई।
