सोलन पुलिस ने पिकअप से 624 बोतलें शराब की बरामद।

सोलन पुलिस ने पिक अप से 624 बोतलें शराब की बरामद


बाघल टाइम्स

सोलन ब्यूरो : ( 24 जनवरी ) बुधवार को पुलिस थाना, सोलन के अंतर्गत शराब तस्करी का एक मामला सामने आया है।

पुलिस चौकी सपरून की एक पुलिस टीम ने गश्त और नाकाबन्दी के दौरान एक पिक अप से शराब की 52 पेटियां (224 बोतलें) बरामद कर ली है।

 

मंगलवार रात को जब यह पुलिस टीम गश्त और नाकाबंदी के लिए शमलेच फ्लाई ओवर की तरफ रवाना थी तो इस टीम को मिली गुप्त सूचना के आधार पर रात करीब 11:30 बजे एक पिकअप न0 HP71A-2801आंजी से शमलेच की तरफ आ रही थी। जिसे पुलिस ने तपन हुंडई ऐजैंसी के पास बगड़ लिंक रोड़ पर जांच के लिये रोका।

 

इस पिकअप को चालक जीत राम पुत्र टीका राम आयु 40 वर्ष, चला रहा था जो गांव शापड़ डा0 व तहसील कण्डाघाट, जिला सोलन का रहने वाला है।

पुलिस को तलाशी के दौरान इस पिकअप के अन्दर से कुल 52 पेटियां (624 बोतलें) पैराडाईज संतरा शराब बरामद हुई है। जिनका चालक जीत राम अपने कब्जे में रखने व परिवहन करने बारे कोई भी लाईसैंस व परमिट पेश नहीं कर सका।

 

पुलिस ने आरोपी चालक जीतराम को यू0/एस0 एक्साइज एक्ट के अंतर्गत मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है तथा साथ में पिक अप न0 एच0पी0 71ए-2801 को भी कब्जे में कर लिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!