
बाघल टाइम्स
अर्की ब्यूरो (30 अप्रैल) जूनियर वर्ग मे ((19 वर्ष से कम आयु लड़के व लड़कियों की राज्य स्तरीय बास्केटबाल की प्रतियोगिता हिमाचल बास्केटबॉल संघ द्वारा हमीरपुर साईं विजन स्कूल भरेड़ी में 26 अप्रैल, 2024 से 28 अप्रैल तक आयोजित की गई जिसमें हिमाचल के लगभग सभी जिलों के छात्र व छात्रा खिलाड़ियों ने भाग लिया ।
इस प्रतियोगिता में जिला सोलन के लड़कों की टीम ने अपने खेल का उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए रजत पदक जीतकर पहली बार दूसरा स्थान प्राप्त किया।

जिला सोलन बास्केटबॉल संघ के महासचिव राज कुमार पाल ने बताया कि जिला सोलन के खिलाड़ियों ने फाइनल मुकाबले में स्थानीय जिला की टीम हमीरपुर को कड़ी चुनौती दी तथा 70-65 अंकों के साथ उपविजेता रहे।

रजत पदक विजेता खिलाड़ियों को जिला सोलन बास्केटबॉल संघ के सभी पदाधिकारी जिसमें प्रधान भारत भूषण भारद्वाज मुख्य संरक्षक सुरेंद्र त्यागी संरक्षक राज मोहम्मद खान भुवनेश्वर गुप्ता अध्यक्ष उमेश पाल सीनियर उपाध्यक्ष संजय ठाकुर कोषाध्यक्ष हेमंत गुप्ता व सभी सदस्यों ने बधाई व शुभकामनाएं दी।
टीम के साथ कोच अमरदीप सिंह पंकज कुमार व यमनपाल को भी स्थानीय लोगों ने बधाई व शुभकामनाएं दी।