
बाघल टाइम्स
सुबाथू ब्यूरो (08 दिसंबर) चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) जनरल बिपिन रावत का हेलीकॉप्टर क्रैश में निधन होने की सूचना से हिमाचल प्रदेश की सुबाथू छावनी क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। सैनिकों और पूर्व सैनिकों को उनके निधन से बड़ा दुःख हुआ है। जनरल बिपिन रावत गोरखा सेंटर की कमांड संभाल चुके हैं। सुबाथू 14 जीटीसी के पूर्व सैनिकों ने देश के लिए दी जनरल रावत की सेवाओं को याद कर शोक व्यक्त किया।
देश की गोरखा यूनिट के कमांडर होने के नाते सीडीएस जनरल रावत का गोरखा रेजिमेंट से विशेष लगाव था। वह खास तौर पर यहां के कारीगरों के हाथ से बना गोरखा हैट पहनते थे। सीडीएस का पदभार संभालते वक्त भी जनरल रावत गोरखा हैट में नजर आए थे। इसे विशेष रूप से सुबाथू में तैयार किया गया था। अपने हाथों से जनरल के लिए हैट तैयार करने वाले कारीगर भी उनके निधन से गमगीन हैं। जनरल रावत का गोरखाली हैट बनाने वाले छावनी स्थित टेलर अशोक थापा ने कहा कि उनके निधन की खबर से उन्हें बड़ा धक्का लगा है।

.
