सोलन ज़िला में लोकसभा चुनावों की मतगणना सम्पन्न

सोलन ज़िला में लोकसभा चुनावों की मतगणना सम्पन्न

बाघल टाइम्स

सोलन ब्यूरो (04 जून)ज़िला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त मनमोहन शर्मा ने बताया कि लोकसभा चुनाव-2024 के अंतर्गत 04-शिमला संसदीय क्षेत्र में शामिल सोलन ज़िला के पंाचों विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में आज मतगणना शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हुई।

मनमोहन शर्मा ने बताया कि 50-अर्की, 53-सोलन (अ.जा.) तथा 54-कसौली (अ.जा.) विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की मतगणना कार्य राजकीय महाविद्यालय सोलन तथा 51-नालागढ़ व 52-दून विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की मतगणना कार्य राजकीय महाविद्यालय नालागढ़ में सम्पन्न हुआ।

ज़िला के 50-अर्की विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत बहुजन समाज पार्टी के अनिल कुमार मंगेट को 413, अखिल भारतीय परिवार पार्टी के मदन लाल को 252, राष्ट्रीय देवभूमि पार्टी के सुरेश कुमार को 384, भारतीय जनता पार्टी के सुरेश कुमार कश्यप को 40026, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के विनोद सुल्तानपुरी को 24542 मत प्राप्त हुए, जबकि नोटा में 377 वोट डाले गए।

ज़िला के 51-नालागढ़ विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत बहुजन समाज पार्टी के अनिल कुमार मंगेट को 743, अखिल भारतीय परिवार पार्टी के मदन लाल को 332, राष्ट्रीय देवभूमि पार्टी के सुरेश कुमार को 466, भारतीय जनता पार्टी के सुरेश कुमार कश्यप को 40283, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के विनोद सुल्तानपुरी को 25119 मत प्राप्त हुए, जबकि नोटा में 438 वोट डाले गए।

ज़िला के 52-दून विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत बहुजन समाज पार्टी के अनिल कुमार मंगेट को 367, अखिल भारतीय परिवार पार्टी के मदन लाल को 198, राष्ट्रीय देवभूमि पार्टी के सुरेश कुमार को 220, भारतीय जनता पार्टी के सुरेश कुमार कश्यप को 33521, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के विनोद सुल्तानपुरी को 20439 मत प्राप्त हुए, जबकि नोटा में 265 वोट डाले गए।

ज़िला के 53-सोलन (अ.जा.) विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत बहुजन समाज पार्टी के अनिल कुमार मंगेट को 219, अखिल भारतीय परिवार पार्टी के मदन लाल को 265, राष्ट्रीय देवभूमि पार्टी के सुरेश कुमार को 184, भारतीय जनता पार्टी के सुरेश कुमार कश्यप को 32125, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के विनोद सुल्तानपुरी को 27109 मत प्राप्त हुए, जबकि नोटा में 403 वोट डाले गए।

ज़िला के 54-कसौली (अ.जा.) विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत बहुजन समाज पार्टी के अनिल कुमार मंगेट को 193, अखिल भारतीय परिवार पार्टी के मदन लाल को 182, राष्ट्रीय देवभूमि पार्टी के सुरेश कुमार को 296, भारतीय जनता पार्टी के सुरेश कुमार कश्यप को 27737, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के विनोद सुल्तानपुरी को 24377 मत प्राप्त हुए, जबकि नोटा में 342 वोट डाले गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!