सोलन का एक पुलिस कांस्टेबल बर्खास्त लिंक में पड़ें पूरी खबर
बाघल टाइम्स
सोलन ब्यूरो (09 सितम्बर)पुलिस थाना धर्मपुर के अंतर्गत पुलिस टीम द्वारा गुप्त सुचना के आधार पर एक युवक हरीश शर्मा पुत्र इन्द्र दत्त शर्मा निवासी गाँव जदारी डा०खा० व तह० कण्डाघाट जिला सोलन हि०प्र० 31 वर्ष को 11.33 ग्राम चिटटा/हैरोइन सहित गिरफतार किया गया था । जिस पर पुलिस थाना धर्मपुर में मादक पदार्थ अधिनियम के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया था i
मामले की आगामी जाँच पर पाया गया की उक्त चिट्टा तस्करी में उसके साथ एक अन्य युवक भी मौजूद था जिस पर पुलिस टीम द्वारा आरोपी से पूछताछ व तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर आगामी अन्वेषण अमल में लाकर उक्त मामले में संलिप्त अन्य युवक की पहचान की गई तथा संलिप्त आरोपी ललित कँवर पुत्र बलजीत सिंह निवासी डाकखाना जाबली तहसील कसौली जिला सोलन उम्र 28 वर्ष का रहने वाला पाया गया तथा जाँच के दौरान यह भी पाया गया कि यह युवक जिला सोलन में पुलिस विभाग में कांस्टेबल के पद पर कार्यरत है जिस पर 19 जून 2025 को कांस्टेबल ललित कँवर उपरोक्त को उक्त मामले में गिरफ्तार किया गया था I
जिला सोलन पुलिस विभाग द्वारा उक्त पुलिस कर्मचारी ललित कँवर को तुरुन्त प्रभाव से निलंबित कर दिया गया था तथा उक्त आरोपी पुलिस कर्मचारी के विरुध नियमित विभागीय जाँच के आदेश पारित करके विभागीय जाँच खोली गई थीI इस विभागीय जाँच के दौरान उक्त पुलिस कर्मचारी ललित कँवर के विरुध लगे आरोप पूरण रूप से सिद्ध होने पाए गए तथा पाया गया की उसके द्वारा किया गया यह जघन्य अपराध विभागीय अनुशासन और नियमों का स्पष्ट उल्लंघन को दर्शाता है ।
उक्त पुलिस कर्मचारी द्वारा पुलिस विभाग में रहते हुए इस तरह का घृणित कृत्य पुलिस विभाग जैसे अनुशासित बल में सहनीय नहीं है उक्त पुलिस कर्मचारी द्वारा विभाग में रहते हुए नशा तस्करी के गोरख धन्दे में शामिल होकर पुरे पुलिस विभाग की छवि को धूमिल किया है जिसके बाद 8 सितंबर को हिमाचल प्रदेश पुलिस विभाग की सेवा से बर्खास्त कर दिया गया है । इसके अतिरिक्त इसके ख़िलाफ़ अभियोग से सम्बंधित कार्यवाही न्यायिक प्रक्रिया के तहत जारी है ।
मामले की पुष्टि एस पी सोलन गौरव सिंह ने की है।