
बाघल टाइम्स
अर्की ब्यूरो (31 जुलाई) दो अगस्त से 10वीं 11वीं तथा 12वीं के कक्षाओं के लिए स्कूल खोले जाने हैं जिसको लेकर विद्यालय में साफ सफाई तथा सैनिटाइजर की व्यवस्था को लेकर खासा ध्यान रखा जा रहा है। शनिवार को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय छात्र की प्रधानाचार्य मोनिका वर्मा ने विद्यालय परिसर सफाई व्यवस्था का भी जायजा लिया।
प्रधानाचार्य मोनिका वर्मा ने बताया कि सरकार के दिशानिर्देशों के अनुसार सभी कोविड नियमों का पालन किया जा रहा है तथा सभी कक्षाओं के कमरों में सेंनेटाइज़र किया गया साथ ही बच्चों को सोशल डिस्टेंस में बैठने का भी प्रबंध किया गया है ।

इसके अलावा शिक्षा विभाग को माइक्रोप्लान भी भेज दिया गया है तथा शिक्षकों तथा अन्य कर्मचारियों का वैक्सीनेशन भी हो गया है ।
