
बाघल टाइम्स
दाड़लाघाट

4 जून : दाड़लाघाट क्षेत्र की पंचायत सेवड़ा चंडी के गांव बड़ोग में इन दिनों तेंदुए का आतंक मचा हुआ है।स्थानीय लोगों के अनुसार पिछले लगभग 5 दिन पूर्व तेंदुए ने गांव के बीच में बनी एक गौशाला से गाय के बछड़ी को उठा ले गया। परंतु जैसे ही ग्रामीणों ने शोर मचाना सुना शुरू किया तेंदुए ने बछड़ी को घायल अवस्था मे छोड़कर वहां से भाग गया। जिस कारण गांव में दहशत का माहौल बना हुआ है ।
गांव बड़ोग के लोगो का कहना है कि इन दिनों
तेंदुआ रात दिन गाँव के आसपास को आसानी से देखा जा सकता है।
स्थानीय निवासी महेश ठाकुर ,मनीष ठाकुर ,तन्मय शर्मा ,पंकज ठाकुर ,दीपक ठाकुर ,ईश्वर सिंह ने बताया कि वन विभाग को जल्द से जल्द इस तेंदुए को पकड़ना चाहिए ताकि लोग चेन की सांस ले सके।

क्या कहते हैं अधिकारी ?
वन मण्डल अधिकारी कुनिहार एच के गुप्ता ने बताया कि लोगों की समस्या को देखते हुए विभाग की एक टीम को मौके पर भेजा जाएगा तथा लोगों की समस्या का समाधान जल्द से जल्द किया जाएगा।