
बाघल टाइम्स नेटवर्क
12 मार्च/ किन्नौर में एक महिला सेल्फी लेते समय गहरी खाई मे गिर गई जिस कारण उसकी मौत हो गई । बीते शुक्रवार को यह दर्दनाक हादसा किन्नौर जिले की रोघी पंचायत के नजदीक सुसाइट प्वाइंट पर पेश आया। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है। और आगामी जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार राहुल पोधार निवासी कोलकाता अपने परिवार सहित किन्नौर जिले में घूमने आए थे। उनकी पत्नी जयिता दास भी साथ थीं। पहाडों की सुंदरता को देख सभी मोबाइल पर फोटो खींच रहे थे। वहीं जयिता दास का सेल्फी लेते समय पैर फिसल गया और वह गहरी खाई में जा गिरी, और उसकी मौत हो गई।
पुलिस और स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और कड़ी मशक्कत के बाद शव खाई से निकाला। किन्नौर पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।
