
बाघल टाइम्स
दाड़लाघाट

( 25मई) विधानसभा क्षेत्र अर्की के विधायक वीरभद्र सिंह द्वारा भेजा सेनिटाइजर सहित अन्य सामग्री का ग्राम पंचायत बैरल,मांगल व बागा करोग में वितरण किया गया। ब्लाक कांग्रेस सोशल मीडिया प्रभारी अर्की चौहान कृष्णा ने बताया कि विधानसभा क्षेत्र के विधायक वीरभद्र सिंह द्वारा कोविड-19 के तहत सभी पंचायतों को भेजी गई सेनिटाइजर हाइपोक्लोराईड को मांगल क्षेत्र की तीनों पंचायतों के पंचायत प्रतिनिधियों को सौंपी।

चौहान ने बताया कि इस दौरान बागा बाजार की बावड़ी से लेकर बागा भवन,रुगघाटी सहित सभी वर्षा शालिकाओं को,मांगल पंचायत भवन,पटवारखाना और कंधर की सारी मार्केट को सेनिटाइज किया गया।उन्होंने बताया कि बाकि सभी वार्डो में पंचायत अपने अपने वार्ड सदस्यों के साथ मिलकर सेनेटाइज करेगी।
इस मौके पर उपाध्यक्ष अर्की कांग्रेस दीप लाल चौहान ,एससी-एस टी सैल उपाध्यक्ष अर्की कांग्रेस राकेश चौहान ,थाना प्रभारी बागा भुपेंद्र सिंह ,
बीडीसी सदस्य बनीता चौहान , ग्राम पंचायत मांगल की प्रधान उर्मिला देवी ,उप-प्रधान सीताराम ,बेरल पंचायत प्रधान श्याम लाल शांडिल्य ,बागा वार्ड सदस्य सुशांत चौहान आदि मौजूद रहे।