
बाघल टाइम्स
अर्की (सोलन) पुलिस थाना अर्की के अंतर्गत नेपाली मूल के एक व्यक्ति ने आत्महत्या कर अपनी ईहलीला समाप्त कर दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सूरजपुर पंचायत के गांव सीमु के समीप जंगल में देर रात एक नेपाली मूल के व्यक्ति तुला बहादुर (30)पुत्र लोक बहादुर गांव बागमारे जिला दाग ने पेड़ से फंदा लगा लिया। बताया जा रहा है कि मृतक व्यक्ति परिवार सहित पिछले कल ही नेपाल से आया था। तथा अपनी जान पहचान के लोगों के पास जा रहा था। लेकिन उसने अपने परिवार को जान पहचान के लोगों के पास भेज दिया और स्वयं पीपलूघाट के आसपास घूमता रहा। शुक्रवार (आज) सुबह आसपास के ग्रामीणों ने व्यक्ति को पेड़ से लटका हुआ पाया। ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी।
मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी प्रताप सिंह ने बताया कि प्रथम दृष्टया के अनुसार मामला आत्महत्या का लग रहा है उन्होंने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया है।

.
