
बाघल टाइम्स
शिमला ब्यूरो (02 दिसंबर) भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद सुरेश कश्यप ने शिमला जिले में स्थापित हवाई अड्डे के मुद्दे को लोकसभा मे जोरशोर से उठाया। उन्होंने अपने भाषण में कहा कि शिमला शहर एक ऐतिहासिक पर्यटन स्थल है। उन्होने कहा कि जब से कोविड का कठिन समय देश में आया तब से इस हवाई अड्डे पर हवाई सेवाएं रोक दी गई थीं। 2020 से अभी तक शिमला के हवाई अड्डे पर कोई विमान नहीं उतरा है जिससे इस क्षेत्र के पर्यटन पर भी बड़ा असर पड़ रहा है।
सुरेश कश्यप ने लोकसभा मे बताया की शिमला में एयर अलायंस का एटीआर 42 एयरक्राफ्ट आता था जो आते समय 30 से 35 यात्रियों को लाता था और वापसी पर 8 से 10 यात्रियों को ले जाता था।
उन्होंने केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से सिफारिश करते हुए कहा की शिमला के लिए हवाई सेवाओं को जल्द से जल्द बहाल करना चाहिए जिससे इस क्षेत्र को फायदा पहुंचेगा।

.
