
बाघल टाइम्स
अर्की ब्यूरो (29अगस्त ) ग्राम पंचायत भूमिती में सुभाष युवक मंडल (भूमती) द्वारा एक दिवसीय सफाई अभियान चलाया गया । जानकारी देते हुए युवक मंडल के प्रधान विनय शर्मा ने बताया कि युवाओं द्वारा भूमती गांव सहित आसपास के क्षेत्रों में साफ़ सफाई की गई। इसके अलावा स्थानीय मंदिर परिसर की भी सफाई की गई।
शर्मा ने बताया कि बरसात के कारण सारे रास्ते जहां फिसलन हो चुकी थी उन रास्तों की मरम्मत की गई तथा जल जनित रोगों से बचने के लिए छिड़काव भी किया गया।
उन्होंने बताया कि युवक मंडल के युवाओं तथा ग्राम वासियों के सहयोग से जल्द ही भांग उखाड़ अभियान चलाया जाएगा

इस मौके पर युवक मंडल के उपप्रधान सौरव शर्मा , सचिव नरेंद्र शर्मा , करण शर्मा , शुभम शर्मा, राहुल, दुष्यंत, जतिन, धीरज शर्मा सहित अन्य युवा मौजूद रहे
