सुबह देश राज्यों से बड़ी खबरे 

            बाघल टाइम्स नेटवर्क

सुबह देश राज्यों से बड़ी खबरे/ 22- मार्च- मंगलवार

1* राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने CDS बिपिन रावत को मरणोपरांत किया सम्मानित, बेटियों ने लिया पद्म विभूषण सम्मान

*2* चीन विमान दुर्घटना: भारत हुआ सतर्क,डीजीसीए ने भारतीय बेड़े में शामिल बोइंग-737 विमानों की बढ़ाई निगरानी

*3* चीन: विमान हादसे से चिंतित राष्ट्रपति जिनपिंग, राहत-बचाव तेज करने का दिया निर्देश, पीएम मोदी ने भी जताया दुख

*4* कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद ने राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद से पद्म विभूषण सम्मान लेने के बाद मीडिया से बातचीत में कहा कि पद्म पुरस्कार कोई सरकार नहीं बल्कि देश देता है.

*5* संयुक्त किसान मोर्चा ने राष्ट्रपति को भेजा रोष पत्र, किसानों के वायदे पूरे न होने पर फिर आंदोलन शुरू करने की दी चेतावनी

*6* भगवाधारी के राजतिलक की भव्य तैयारी: तारीख, जगह, वक्त और मेहमानों की लिस्ट मुकर्रर, अयोध्या, मथुरा, काशी के प्रमुख संतों को आमंत्रण.

*7* उत्तराखंड में पुष्कर सिंह धामी को फिर से मिली कमान, चुनाव हारने के बाद भी BJP ने जताया भरोसा

*8* उत्तराखंड में BJP के किसी सीएम ने पूरा नहीं किया पांच साल का कार्यकाल, क्‍या पुष्कर सिंह धामी रचेंगे इतिहास?

*9* 5 राज्‍यों में करारी हार पर G23 नेताओं के तेवर तल्‍ख, मनाने को कांग्रेस आलाकमान ने बनाया ‘स्‍पेशल प्‍लान’

*10* गोवाः प्रमोद सावंत दूसरी बार बने सीएम, विधायक दल की मीटिंग में ऐलान,सरकारी डॉक्टर से सीएम की कुर्सी तक पहुंचने का सफरनामा

*11* ‘द कश्मीर फाइल्स’ पर NCP चीफ शरद पवार ने कहा – कांग्रेस को बदनाम करने के लिए किया जा रहा फिल्म का इस्तेमाल, VP सिंह की थी उस समय सरकार.

*12* रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध को 26 दिन हो चुके हैं. दुनिया के ज्यादातर देश रूस का बॉयकट कर चुके हैं. तनावपूर्ण परिस्थितियों के बीच रूस ने अपने देश में फेसबुक और इंस्टाग्राम पर पाबंदी लगाई है.

*13* केवल रूस-यूक्रेन युद्ध ही नहीं,कच्चे तेल की वजह से भी बढ़ रहे तेल के दाम; अभी और बिगड़ेंगे हालात?

*14* Women’s World Cup: करो या मरो वाले मैच में भारत का मुकाबला बांग्लादेश से कल, हार मिली तो टूर्नामेंट से बाहर

*15* यूक्रेन में मारे गए करीब 10 हजार रूसी सैनिक, कीव में मॉस्को को भारी बढ़त- रिपोर्ट्स

*16* राहत भरा नहीं मंगलवार, पेट्रोल-डीजल पर आज से पड़ी महंगाई की मार,पेट्रोल- डीजल 80- 80 पैसे बढे़

 

*सोना + २२३= ५१,६८०*

*चांदी + ५०४= ६८,३८०*

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!