सुबह देश राज्यों से बड़ी खबरें


बाघल टाइम्स नेटवर्क

12मार्च /1  पीएम का गुजरात दौरा: चुनाव परिणाम के अगले दिन गांधीनगर पहुंचे मोदी, दो साल बाद मां से की मुलाकात,पांव छूकर लिया आशीष, साथ बैठकर खाई खिचड़ी

*2* प्रधानमंत्री ने कहा कि ग्राम स्वराज का सपना पूरा करने के लिए पंचायती राज व्यवस्था बेहद महत्वपूर्ण है. इस व्यवस्था को दिशा देने का काम, उसे गति देने का काम आप सभी प्रतिनिधि कर रहे हैं, पंच-सरपंच कर रहे हैं.

*3* गुजरात में बोले पीएम मोदी- ये महात्मा गांधी-सरदार पटेल की धरती है, हमें उनके सपने को पूरा करना है

*4* राज्यसभा: पांच राज्यों में बेहद खराब प्रदर्शन के बाद कांग्रेस पर नया संकट, मंडरा रहा नेता विपक्ष का दर्जा खोने का खतरा

*5* पाकिस्तान में मिसाइल गिरने की घटना पर केंद्र सरकार की तरफ से आधिकारिक बयान आया है. रक्षा मंत्रालय की तरफ से बताया गया कि ‘तकनीकी खामी’ की वजह से हादसा हुआ है.उच्चस्तरीय जांच के आदेश

*6* आप का अगला प्लान: मोदी-शाह के घर में सेंधमारी की तैयारी, अब पहाड़ी राज्य हिमाचल पर भी फतह की कोशिश करेंगे केजरीवाल

*7* चुनाव में करारी शिकस्त पर कांग्रेस में G-23 फिर एक्टिव, नए अध्यक्ष की मांग पर गुलाम नबी आजाद के घर बैठक

*8* कांग्रेस नेताओं के निशाने पर आए सिद्धू तो बोले-वो ‘खुद कुएं में गिर गए मुझे नीचा दिखाने की कोशिश करने वाले

*9* पंजाब के नवनिर्वाचित विधायकों से बोले भगवंत मान- अहंकार न करें, अपने निर्वाचन क्षेत्र में समय बिताएं न कि केवल चंडीगढ़ में रहे

*10* भगवंत मान 16 को शहीद भगत सिंह के गांव खटकड़कलां में लेंगे सीएम पद की शपथ,

*11* पांच राज्यों में हार पर कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कांग्रेस को दिखाया आईना, कहा- नेतृत्व कभी नहीं सीखेगा

*12* मप्र के गृह मंत्री की मुनव्वर राणा को सलाह- अब यूपी में योगीराज्य है, यूपी छोड़ने की मंशा ही छोड़ दीजिए

*13* यूपी :चुनाव हारने के बाद केशव प्रसाद मौर्य फिर डिप्टी सीएम बनेंगे या मिलेगी कोई नई जिम्मेदारी, चल रही है कवायद

*14* यूपी चुनाव: बेनी वर्मा के बेटे से लेकर धर्म सिंह सैनी तक, 15 नेता जो महज कुछ वोटों से हार गए

*15* UP पुरानी पेंशन स्कीम पर नाराज हैं कर्मचारी? यूपी में पोस्टल बैलेट में पिछड़ गई विजयी भाजपा

*16* बीजेपी की जीत ने महाराष्ट्र में भी सत्ताधारी नेताओं की बढ़ाई टेंशन, उद्धव ठाकरे से मिले शरद पवार.

*16* यूक्रेन की तीन तरफा घेराबंदी : कीव पर कब्जे के लिए रूसी हमले तेज, पुतिन खाड़ी देश के लड़ाकों को युद्ध में उतारने को तैयार

*17* रूस और यूक्रेन के विदेश मंत्रियों ने पुतिन-जेलेंस्की के बीच शिखर वार्ता की संभावना पर चर्चा की

*18* अमेरिका ने रूस पर लगाए नए प्रतिबंध, बाइडन ने कहा- हमलावर पुतिन को कीमत चुकानी होगी

*19* अमेरिका ने रूसी व्यापार पर लगाए कड़े प्रतिबंध; शराब, समुद्री भोजन समेत हीरे के आयात पर लगाई रोक

*20* चीन: कोविड संक्रमण में तेजी के बीच चांगचुन शहर में लगाया लॉकडाउन, पहली बार होगी रैपिड एंटीजन जांच की शुरुआत

*21* यूक्रेन संकट का असर : श्रीलंका में पेट्रोल 254 रुपये प्रति लीटर हुआ, डीजल के दाम भी 50 से 75 रुपये प्रति लीटर तक बढ़े

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!