सुबह देश राज्यों से बड़ी खबरें

           बाघल टाइम्स नेटवर्क

     सुबह देश राज्यों से बड़ी खबरें 20=अप्रैल- बुधवार

*1* अहम बैठक: गृह मंत्री शाह ने की केंद्रीय मंत्रियों से मुलाकात, कोयले की कमी के बीच बिजली संकट की आशंका
*2* भीषण गर्मी के बीच देशभर में बिजली संकट और गहराने के कगार पर है। यूपी, महाराष्ट्र, पंजाब समेत कई राज्यों में कोयले की भारी किल्लत हो गई है
*3* कांग्रेस में पीके के आने पर सोनिया गांधी जल्द लेंगी फैसला, पार्टी के कायाकल्प पर प्रशांत किशोर और वरिष्ठ नेताओं के साथ विचार-विमर्श हुआ तेज
*4* बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने की राजस्थान के वरिष्ठ नेताओं संग बैठक, आपसी मतभेद पर व्यक्त की नाराजगी
*5* ब्रह्मोस मिसाइल से सीधा प्रहार! वायुसेना ने सुखोई 30-MkI से किया सफल परीक्षण
*6* सेना प्रमुख जनरल एमएम नरवणे बोले, हमें पारंपरिक संचालन को जारी रखने की है जरूरत,इस माह 30 अप्रैल को सेना प्रमुख जनरल एमएम नरवणे रिटायर होने जा रहे हैं
*7* भारत की विदेश नीति का कायल हुआ रूस, विदेश मंत्री एस जयशंकर को बताया भारत का सच्चा देशभक्त
*8* पहले अपने राज्यों में बैन करें लाउड स्पीकर,प्रविण तोगड़िया की बीजेपी को नसीहत
*9* प्रवीण तोगड़िया ने कहा- मैं बीजेपी के अपने भाईयों से अनुरोध करूंगा कि वो उन राज्यों से लाउड स्पीकर हटवाएं जहां वो सत्ता में हैं। आप महाराष्ट्र में लाउड स्पीकर हटाने को लेकर आंदोलन कर रहे हैं लेकिन गुजरात और मध्य प्रदेश में लाउड स्पीकर नहीं हटवा रहे हैं।
*10* राजस्थान: बहुत दिनों से एक साथ नहीं दिखे CM गहलोत-पायलट, जहां पायलट होते हैं वहां गहलोत नहीं जाते, क्या है राजनीतिक मायने 
*11* RSS पर गहलोत के बयान का वसुंधरा राजे ने किया पलटवार, बोली- राजनीति नहीं राष्ट्रनीति आधारित है संघ
*12* दिल्ली में कोरोना के नए मामले 600 के पार, पिछले 7 दिनों के अंदर संक्रमण दर में आई करीब तीन गुना तेजी
*13* जहांगीरपुरी बवाल: गृह मंत्रालय ने पांच आरोपियों पर लगाई रासुका, अब तक हिंसा में शामिल 25 लोगों की हुई गिरफ्तारी
*14* अर्थव्यवस्था: आईएमएफ ने 2022-23 के लिए भारत का वृद्धि पूर्वानुमान घटाकर 8.2 फीसदी किया, जनवरी में था नौ फीसदी
*15* एसबीआई, समेत कई बैंकों ने बढा़ई ब्याज दरें, होम, कार लोन की बढ़ जाएगी ईएमआई
*16* LSG vs RCB: बैंगलोर की जीत में चमके फाफ डु प्लेसी और जोश हेजलवुड, आरसीबी ने लखनऊ को 18 रनों से दी पटखनी
*=============================*
*सोना – ५१२= ५२,७६०*
*चांदी – १,१७६= ६८,८००*

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!