सुबह देश राज्यों से बड़ी खबरे

           बाघल टाइम्स नेटवर्क

सुबह देश राज्यों से बड़ी खबरे / 05- अप्रैल- मंगलवार

 

 

*1* लोकसभा: आपराधिक प्रक्रिया (पहचान) विधेयक पास, शाह बोले- आंतरिक सुरक्षा मजबूत करना हमारा मकसद

*2* मैं किसी को नहीं डांटता, आवाज जरा ऊंची, मैन्‍युफैक्‍चरिंग डिफेक्ट है, कश्‍मीर के सवाल पर गुस्सा आता है, LS में बोले शाह

*3* भावी एजेंडे पर चर्चा: हरिद्वार में आज से आरएसएस की राष्ट्रीय चिंतन बैठक, मोहन भागवत व सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले रहेंगे मौजूद

*4* जमाखोरों पर शिकंजा: खाद्य सचिव बोले- खाद्य तेल और तिलहनों की कालाबाजारी रोकने के लिए सरकार ने शुरू किया निरीक्षण अभियान

*5* आतंकियों ने जम्मू कश्मीर में कश्मीरी पंडित सोनू को मारी गोली, पिछले 30 साल से रह रहा था वहां.

*6* हेल्थ इंश्योरेंस पर जीएसटी रेट घटाने के अनुरोध को जीएसटी काउंसिल ने ठुकराया, वित्त मंत्री ने संसद में दी जानकारी

*7* देश ने सही वैक्सीन चुनी, इसलिए कोविड 19 के मामले अभी कम, अदार पूनावाला ने चौथी लहर को लेकर कही ये बात, अगर चौथी लहर आती है, तो उम्मीद से वह हल्की होगी

*8* “मोदी है तो मुमकिन है” को “मोदी है तो मंहगाई है” कर देना चाहिए: कांग्रेस

*9* देहरादून:79 वर्षीय पुष्पा मुंजियाल ने राहुल गांधी के नाम की अपनी वसीयत, 50 लाख की एफडी और 10 तोला सोना दिया,आगे कहा- श्रीमती इन्दिरा गांधी हो, चाहे राजीव गांधी हों उन्होंने इस देश की एकता और अखण्डता के लिए अपने प्राणों की कुर्बानी दी

*10* गोरखनाथ मंदिर में तैनात दो PAC जवानों पर हमला, ADG बोले- आतंकी साजिश से इनकार नहीं

*11* गोरखनाथ मंदिर हमला: घायल जवानों से मिलने पहुंचे सीएम योगी, एक हफ्ते की पुलिस रिमांड पर हमलावर अहमद मुर्तजा

*12* फ्लैट खाली करने के नोटिस के बाद कांग्रेस पर लगेगा 3 करोड़ फाइन! कहा- 15 अप्रैल तक करेंगे खाली

*13* आईएफएस अधिकारी विनय मोहन क्वात्रा भारत के नए विदेश सचिव होंगे. क्वात्रा मौजूदा विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला की जगह ले रहे हैं. इससे पहले वो 32 साल तक अलग-अलग देशों में अपनी सेवाएं दे चुके हैं

*14* राजस्थान भाजपा के मिशन 2023 के बीच पार्टी की अंदरूनी राजनीति में घमासान मचा हुआ है। पूर्व सीएम वसुंधरा राजे की जयपुर से दिल्ली तक एकाएक हलचल बढ़ने से वसुंधरा विरोधी खेमा चौकन्ना हो गया है।

*15* मुख्यमंत्री चेहरे की दौड़ में शामिल गजेंद्र सिंह शेखावत ने पूनिया गुट से हाथ मिलाकर पूर्व सीएम वंसुधरा राजे के लिए मुश्किलें खड़ी कर दी है। शेखावत और पूनिया गुट के एक साथ आने से वसुंधरा राजे के लिए मुख्यमंत्री की रेस में बनने रहना मुश्किल हो सकता है।

*16* राजस्थान: करौली हिंसा पर कांग्रेस-भाजपा में वार-पलटवार, CM गहलोत बोले- जेपी नड्डा का आना, दंगों का होना, BJP का पलटवार, गहलोत को प्रधानमंत्री को नसीहत देने के बजाय कानून  व्यवस्था को पुख्ता करनी चाहिए।

*17* अब झारखंड सरकार में भी हलचल, कांग्रेस ने दिल्ली बुलाए 4 मंत्री और प्रदेश अध्यक्ष

*18* हरियाणा: टीएमसी छोड़ आप में शामिल हुए अशोक तंवर, नवंबर में छोड़ी थी कांग्रेस, राहुल गांधी के रहे हैं खास

*19* आज फिर बढ़ा पेट्रोल-डीजल की कीमत, 80 पैसे का हुआ इजाफा; 15 दिन में 9 रुपये से ज्यादा बढ़े दाम

*20* आइपीएल:रोमांचक मुकाबले में लखनऊ ने हैदराबाद को हराया, आवेश खान रहे जीत के हीरो

 

*सोना – ६९= ५१,२७५*

*चांदी – ४३१= ६६,३०२*

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!