सुबह देश राज्यों से बड़ी खबरे

|        बाघल टाइम्स नेटवर्क

       सुबह देश राज्यों से बड़ी खबरे  / 01- अप्रैल- शुक्रवार

1* पीएम मोदी की छात्रों के साथ परीक्षा पे चर्चा आज, कार्यक्रम का होगा सीधा प्रसारण, शामिल होने के लिए 15 लाख से ज्यादा लोगों ने कराया रजिस्ट्रेशन

*2* केंद्र सरकार ने खाद्य तेलों और तिलहनों के स्टॉक या भंडार रखने की सीमा को इस साल दिसंबर तक बढ़ा दिया है। सरकार ने खाद्य तेल-तिलहनों की बढ़ती कीमतों पर अंकुश लगाने के मकसद से फैसला लिया है। इस संबंध में जारी आदेश एक अप्रैल से प्रभावी होगा

*3* BJP केंद्रीय जांच एजेंसियों का कर रही बेजा इस्तेमाल, कांग्रेस ने की SC और बंबई HC से स्वत: संज्ञान लेने की मांग.

*4* केन्द्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता बढ़ाने को लेकर वित्त मंत्रालय ने जारी की अधिसूचना, मार्च का वेतन देने के बाद मिलेगा एरियर

*5* सरकार ने प्राकृतिक गैस का दाम बढ़ाकर दोगुना से अधिक किया, बढ़ सकती हैं सीएनजी, पीएनजी की कीमतें

*6* बीजेपी को रोकने के चक्कर में खुद को बर्बाद न करे कांग्रेस, महाराष्ट्र से सोनिया गांधी को लिखी गई एक और चिट्ठी

*7* सीएम योगी की बड़ी घोषणा, 100 दिन में 10 हजार नौकरियां देगी यूपी सरकार

*8* महाराष्ट्र में भी कोरोना से जुड़ीं सभी पाबंदियां खत्म कर दी गई हैं. महाराष्ट्र सरकार ने कैबिनेट की बैठक के बाद इसका फैसला लिया. हालांकि मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग को बहाल रखा गया है.

*9* कयास : बिहार की सियासत से भरा सीएम नीतीश कुमार का मन.. बन सकते हैं उपराष्ट्रपति, कभी राज्यसभा न जाने का जिक्र किया तो छिड़ी चर्चा

*10* राजस्थान: सरसों-चने की 1 अप्रेल से शुरू होगी खरीद, बनाए 1270 क्रय केंद्र, गहलोत सरकार ने तय किए रेट

*11* “अब नहीं सुनाई देगी फोन पर कोरोना सलाह और कॉलर ट्यून, सरकार ने तुंरत बंद करने को कहा”

*12* केंद्र का ‘भारी’ फैसला : आज से राजमार्गों पर सफर हुआ महंगा, एक तरफ के टोल टैक्स में 65 रुपये तक बढ़े

*13* जेब खाली: आज से होम लोन के ब्याज पर अतिरिक्त टैक्स छूट खत्म, पीएफ खाते का नियम बदला, 800 दवाएं महंगी हुईं

*14* बढ़ती मंहगाई से परेशान देश की सबसे बड़ी बिस्किट कंपनी, कहा-अब लिमिट से बाहर, बढ़ानी होगी कीमतें

*15* इस्तीफा नहीं देंगे इमरान खान, रविवार को अविश्वास प्रस्ताव करेंगे सामना, बोले जो मेरे साथ क्रिकेट खेलते थे वो जानते हैं… मैं आखिरी बॉल तक लड़ता हूं”

*16* रूसी सेना ने चेरनोबिल से बाहर निकलना शुरू कर दिया है. अमेरिका ने दावा किया है कि रूसी सेना ने चेरनोबिल न्यूक्लियर पावर प्लांट से बाहर निकलना शुरू कर दिया है.

*17* आज नहीं बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम,11 दिनों में दूसरा मौका,पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बदलाव नहीं

*सोना + ६३१= ५१,५८४*

*चांदी + १८४= ६७,५९०*

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!