सुबह देश राज्यों से खास खबरे

सुबह देश राज्यों से खास खबरें

11- जनवरी- मंगलवार

 

*1* युपी में बीजेपी की सरकार बन सकती है,मगर पिछले चुनाव के मुकाबले सिटें में कम, बीजेपी 223 से 235, सपा145 से 157: सी वोटर
*2* पंजाब में कांग्रेस के हाथ से निकलती दिख रही है सता, आप बहुमत के करीब, बीजेपी कोई कमाल नहीं कर पा रही,:एबीपी सर्वे
*3* सी वोटर सर्वे के मुताबिक, गोवा चुनाव में बीजेपी एक बार फिर वापसी कर सकती है. सर्वे के मुताबिक, यहां की कुल 40 सीटों में से बीजेपी को 19-23 सीटें मिल सकती है. कांग्रेस को सिर्फ 4-8 सीटों पर संतोष करना पड़ सकता है. तो वहीं, आम आदमी पार्टी को 5-9 सीटें
*4* मणिपुर में बीजेपी, कांग्रेस में तगडी़ कांटे की टक्कर, दोनों को समान सिटें:सी वोटर
*5* उत्तराखंड में बीजेपी, कांग्रेस में तगडी़ कांटे की टक्कर,कांग्रेस पुर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत बने जनता की पहली पसंद, बीजेपी 31-36 कांग्रेस 30-35 आप 02- 05
*6* केंद्र की राज्यों को चिट्ठी, कहा- निगरानी रखें, बढ़ सकती है अस्पताल में भर्ती होने वाले मरीजों की तादाद
*7* BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्ढा भी Corona की चपेट में आए, खुद को किया आइसोलेट
*8* रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को हुआ कोरोना, खुद को घर पर किया क्वारंटाइन
*9* बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी हुए कोरोना पॉजिटिव, खुद को किया आइसोलेट,कर्नाटक के मुख्यमंत्री बोम्मई कोरोना संक्रमित, केंद्रीय मंत्री अजय भट्ट भी संक्रमण की चपेट में आए
*10* 24 घंटे के भीतर दिल्ली में कोरोना के 19166 नए केस आए सामने, 17 लोगों की मौत, बिहार में 4,737, बंगाल में 19,286 और गुजरात में 6,097 नए केस, कर्नाटक में 11,698 तमिलनाडु में 13,990 नए मामले
*11* ICMR ने कोरोना टेस्टिंग को लेकर अपनी नई अडवाइजरी में कहा है कि कोरोना मरीज के संपर्क में आए सभी लोगों को कोविड जांच की जरूरत नहीं, सिर्फ बुजुर्ग या पहले से किसी गंभीर बीमारी से पीड़ित हाई रिस्क वाले कॉन्टैक्ट ही कोरोना का टेस्ट कराएं
*12* कोरोना संक्रमण की बढ़ती दर को देखते हुए राजधानी दिल्ली में अब रेस्तरां और बार में बैठकर खाने पर पाबंदी रहेगी। हालांकि, यहां से खाना पैक कराया जा सकेगा और होम डिलीवरी की अनुमति जारी रहेगी।
*13* प्रधानमंत्री की सुरक्षा के मामले में सुप्रीम कोर्ट के फ़ैसले के बाद पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने PM मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि मोदी डिक्टेटर बनना चाह रहे थे, लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने रोक लगा दी.
*14* प्रधानमंत्री की सुरक्षा और लंबी उम्र को लेकर देश में किए जा रहे महामृत्युंजय यज्ञों पर चन्नी ने कहा कि वह भी अपने घर में 11 पंडितों के साथ प्रधानमंत्री की लंबी उम्र के लिए महामृत्युंजय जाप करवाएंगे
*15* कैप्टन अमरिंदर सिंह की पंजाब लोक कांग्रेस पार्टी को मिला हॉकी स्टिक और बॉल चुनाव चिन्ह
*16* पहले दिन 9.68 लाख लोगों को मिली एहतियाती खुराक, इनमें आधे से ज्यादा स्वास्थ्यकर्मी
*17* लाल टोपीः पीएम मोदी के बयान पर मुलायम सिंह ने ली चुटकी, बोले-बीजेपी के सबसे बड़े नेता परेशान
*18* CM योगी आदित्यनाथ ने पहली बार लिया राकेश टिकैत का नाम, कहा- हम सौदेबाजों के लिए नहीं, देश के लिए प्रतिबद्ध
*19* पहाड़ों पर भारी बर्फबारी, बद्रीनाथ धाम में बिछी बर्फ की 3 से 4 फीट मोटी चादर,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Follow us on Social Media
error: Content is protected !!