
बाघल टाइम्स
दाड़लाघाट
(18मई) मंगलवार को कोरोना महामारी कोविड 19 के संक्रमण को देखते हुए सब उपमंडल सुधार सभा दाड़लाघाट की महत्वपूर्ण वर्चुअल बैठक का आयोजन हुआ।बैठक में प्रधान जगदीश ठाकुर व महासचिव प्रेम केशव द्वारा ग्राम पंचायत दाड़ला,रौड़ी (धार) व बरायली के वरिष्ठ नागरिकों,महिलाओं युवाओं से इस महामारी के दौरान होने वाली दिक्कतों का जायजा लिया गया।

बैठक में कोरोना महामारी के बढ़ते संक्रमण के बारे सभी ने चिंता व्यक्त की ओर इस श्रृंखला को तोड़ने के लिए सभी ने अपने विचार सांझा किए।बैठक में आमजन से अनुरोध किया गया कि इस खतरनाक दौर में भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में जाने और आने से भी परहेज करें,तभी हर इंसान की सुरक्षा संभव होगी।वर्चुअल बैठक में गैस एजेंसी के प्रबंधक से आग्रह किया गया कि गैस की आपूर्ति पिछले लॉकडाउन के मुताबिक लोगों के घर द्वार जहां गाड़ी से उचित है,वह भी प्रावधान करें,ताकि लोगों को बाहर ना जाना पड़े।
सभा प्रधान जगदीश ठाकुर व महासचिव प्रेम केशव ने लोगो से अपील करते हुए कहा है कि अर्की व प्रदेश में कोविड 19 के बढ़ते कदमो को देखते हुए सभी सरकार द्वारा जारी किए गए नियमो के तहत मास्क व डिस्टेंस नियम का पालन कर स्वस्थ रहे।
