
सुक्खू सरकार की पहली कैबिनेट बैठक की तारीख घोषित
बाघल टाइम्स
शिमला ब्यूरो (11 जनवरी) हिमाचल प्रदेश सरकार की पहली कैबिनेट बैठक की तारीख घोषित हो गई है। मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू 13 जनवरी को दोपहर 12 बजे के बाद पहली कैबिनेट बैठक की अध्यक्षता करेंगे
मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू पहली कैबिनेट बैठक में लोहड़ी के पर्व पर प्रदेश के लाखों कर्मचारियों को पुरानी पेंशन योजना की सौगात दे सकते हैं।

इसके अलावा महिलाओं को प्रतिमाह 1500 रुपये और 300 यूनिट फ्री बिजली देने सहित कई अहम फैसलों पर भी मुहर लगने की उम्मीद है।
