
बाघल टाइम्स
शिमला ब्यूरो (18 जनवरी)
प्रदेश में बढ़ते सीमेंट के दामों पर कहा है कि सांठगांठ के चलते सरकार जानबूझकर कर लोगों को महंगा सीमेंट खरीदने को मजबूर कर रही है। जयराम सरकार ने सीमेंट कंपनियों को प्रदेश में लोगों को लूटने की खुली छूट दे रखी है। पुलिस कर्मचारियों की मांगों पर अब तक कोई निर्णय न ले पाना सरकार का उनके प्रति संवेदनहीनता दिखाता है।
राठौड़ ने कहा कि प्रदेश में सीमेंट की दरें तुरंत कम कर प्रदेश के लोगों को राहत दी जाए। सीमेंट प्रदेश के लोगों को मंहगी दरों पर मिल रहा है जो की प्रदेश के लोगों के साथ लूट है।
