
सीएम रिलीफ फंड को दी 11हज़ार की राशी
बाघल टाइम्स
अर्की ब्यूरो (02 सितम्बर) शनिवार को ग्राम पंचायत दाऊटी के उपप्रधान हीरा कौंडल की अध्यक्षता में शिव नगर और दाऊटी सहित आसपास के ग्रामीण सीपीएस संजय अवस्थी से मिले। उन्होंने सीएम रिलीफ फंड के लिए 11 हज़ार रुपए की राशी भेंट की।
इस अवसर पर देश राज कौंडल, लच्छी राम, हीरा लाल, नीम चंद, देवी रूप शर्मा, जिया लाल शर्मा सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
