
बाघल टाइम्स नेटवर्क
सिरमौर हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले में संगड़ाह के समीप रजाना में भीषण सड़क हादसा हुआ है। बताया जा रहा है कि अनियंत्रित होकर एक टिप्पर खाई में गिर गया है. इस हादसे में 3 लोगो की मौत हो गई है। सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामले की जांच शुरू कर दी गई है. जानकारी के मुताबिक, टिप्पर में कुल 5 लोग सवार थे. इनमें से 2 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी। जबकि एक ने अस्पताल ले जाते वक्त दम तोड़ दिया। वहीं, 2 घायलों में से एक की हालत गंभीर बनी हुई है।
उधर पुलिस दुर्घटना के कारणों में जुट गई है।

.
