सिरमौर के धौलाकुंआ में पकड़ा 844 किलोग्राम चूरापोस्त। दो व्यक्ति गिरफ्तार

image

12 April 2021

बाघल टाइम्स
सिरमौर के पांवटा साहिब के धौलाकुआं में पुलिस टीम द्वारा नशा तस्‍करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है । पुलिस ने एक ट्रक से 844 किलोग्राम चूरा पोस्त बरामद किया है। पुलिस ने ट्रक चालक रविंदर कुमार निवासी यमुनानगर हरियाणा व परिचालक रवि कुमार निवासी हरियाणा को गिरफ्तार कर मामला दर्ज कर जांच शुरू हर दी है
जानकारी के अनुसार पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि एक ट्रक में बड़ी मात्रा में चूरा पोस्त की खेप पांवटा साहिब की तरफ लाई जा रही है। सूचना के आधार पर माजरा पुलिस ने धौलाकुआं में नेशनल हाईवे पर नाका लगा दिया। नाके के दौरान देर रात को सामने से एचआर 58 ए 8028 गाड़ी आई, तो पुलिस ने रोककर तलाशी ली। गाड़ी में डेढ़ सौ बॉक्स किसी कंपनी का सामान था। जब पुलिस ने गहनता से जांच पड़ताल की तो ट्रक के अंदर से 21 बोरी बरामद हुईं, जिसमें 844 किलो 200 ग्राम चूरा पोस्त बरामद हुआ।

उधर पांवटा साहिब के डीएसपी वीर बहादुर सिंह ने बताया एक गाड़ी से 844 किलोग्राम चूरा पोस्त बरामद किया है। पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लेकर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!