बाघल टाइम्स
कुनिहार ब्यूरो (08 जुलाई) सिंगल यूज प्लास्टिक से बने उत्पादों को बेचने पर अर्की और कुनिहार मे प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने कार्यवाही करते हुए 4 चालान काटे हैं। बीते वीरवार को कुनिहार बाजार और अर्की में प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड रीजनल ऑफिस परमाणु से जूनियर इन्वायरमेंटल इंजीनियर अनुराग रैना ने औचक निरीक्षण कर कुनिहार में तीन और एक चालान अर्की में किया। इसके साथ ही उन्होंने सभी व्यापारियों को सचेत किया और जानकारी दी की किसी भी दुकानदार के पास सिंगल यूज प्लास्टिक पाया जाता है तो उसके ऊपर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
उन्होंने यह भी बताया कि अब अगर कोई रिटेलर या होलसेलर सिंगल यूज प्लास्टिक से बना उत्पाद बेचता है तो फिर प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की ओर से उसके खिलाफ संबंधित नियमों के तहत कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। उत्पाद में प्लास्टिक की मात्रा के हिसाब से चालान किया जाएगा। जितनी ज्यादा प्लास्टिक की मात्रा होगी, उतना ही ज्यादा राशि का चालान काटा जाएगा।

बता दें पहली जुलाई से सिंगल यूज प्लास्टिक पर सरकार ने प्रतिबंध लगा दिया है। ऐसे में प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा सभी रिटेलर व होलसेलर से सिंगल यूज प्लास्टिक से बने उत्पादों जिसमें चम्मच, गिलास, कटोरी ,कांटा ,चाकु आदि 19 उत्पादों का स्टॉक खत्म करने की पहले ही सलाह दी जा चुकी है।
