बाघल टाइम्स
शिमला ब्यूरो (06 मार्च) जिन महिलाओं का तलाक नहीं हुआ है या कोर्ट में मामला लंबित है , ऐसी महिलाओं के लिए सिर पर छत देने पर प्रदेश सरकार की आशियाना योजना में सिंगल मदर को भी तवज्जो दी जाए। यह बात अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर कनेक्टिंग लाइव संस्था की अध्यक्ष बिमला ठाकुर ने कही।
उन्होंने कहा कि सिंगल मदर के लिए आर्थिक सहायता से अधिक आशियाना की आवश्यकता रहती है। उन्होंने कहा कि ससुराल द्वारा प्रताड़ित की गई महिला पति के घर मैं ना तो सुख चैन से रह सकती और न ही आत्मसम्मान उनको पिता के घर में रहने की अनुमति देता है। इसलिए अकेली अपने बच्चों का पोषण कर रही महिलाओं के लिए सरकार को सबसे पहले एक आशियाना तैयार करने की योजना बनानी चाहिए।
ठाकुर ने कहा कि उनकी संस्था लंबे समय से मांग भी कर रही है कि सरकार उन्हें जमीन उपलब्ध करवाएं। जबकि उस जमीन पर संस्था घर खुद बनाकर तैयार करेगी। संस्था उन्होंने कहा कि संस्था पिछले 6 वर्षों से सिंगल मदर्स व उनके बच्चों की शिक्षा के लिए कार्य कर रही है।

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर संस्था द्वारा 55 ऐसी महिलाओं को सम्मानित किया गया जो समाज के कई वर्गों द्वारा प्रताड़ित करने के पश्चात स्वयं अपना जीवन जी रही हैं
इस अवसर पर संस्था की महासचिव शिखा धीरटा व लीगल एडवाइजर माधुरिका वर्मा, कोषाध्यक्ष राधा शर्मा, उपाध्यक्ष मंगला सूद, सचिव शशि सूद, वीना जोशी, सीमा मोहन मौजूद रहीं।
