साहित्य कला मंच द्वारा “सुमेधा श्री”; के लिए साहित्यकार अमरदेव अंगिरस व डॉक्टर प्रेम लाल गौतम को किया सम्मानित


image

बाघल टाइम्स

दाड़लाघाट ब्यूरो (26 जुलाई)साहित्य कला मंच द्वारा प्रतिवर्ष दिए जाने वाले प्रतिष्ठित सम्मान “सुमेधा श्री”; के लिए दाड़लाघाट क्षेत्र से सम्बंध रखने वाले जाने माने साहित्यकार, सेवानिवृत्त प्राध्यापक अमरदेव अंगिरस व इसी क्षेत्र के पंचायत नवगांव के समलोह से सम्बंध रखने वाले डॉक्टर प्रेम लाल गौतम को अलंकृत किया गया।यह कार्यक्रम नालागढ़ रोपड़ रोड पर स्थित एक निजी होटल में आयोजित हुआ।

बता दें कि सेवानिवृत्त प्राध्यापक अमरदेव अंगिरस हिमाचल साहित्य जगत में एक जाना पहचाना नाम है।उन्होंने हिमाचली विशेष रूप से सोलन जिले की संस्कृति के विषय में काफी शोध किया है तथा इस पर कई पुस्तकें भी लिखी हैं।कई पुस्तकों का सफल सम्पादन भी किया है।

उन्हें इससे पूर्व भी अनेक पुरस्कारों से सम्मानित भी किया जा चुका है।अमरदेव अंगिरस का दाड़लाघाट में आयोजित किए जाने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम दशहरा उत्सव सहित अन्य गतिविधियों में अहम योगदान रहता है।

इसी प्रकार नवगांव समलोह से संबंध रखने वाले इसी क्षेत्र के डॉक्टर प्रेम लाल गौतम संस्कृत महाविद्यालय सोलन से प्राचार्य के पद से सेवानिवृत्त हुए हैं वे भी साहित्य जगत का एक जाना पहचाना नाम है उनकी भी कई पुस्तकें हिमाचल के पुस्तकालयों को सुशोभित कर रही हैं।इस दौरान नालागढ़ में आयोजित कार्यक्रम में मंच के सदस्यों द्वारा दोनों वरिष्ठ साहित्यकारों को शाल व टोपी पहना कर स्वागत किया गया तथा उन्हें सुमेधा श्री सम्मान व प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया।प्रदेश कांग्रेस महासचिव संजय अवस्थी,पंचायत दाड़लाघाट के पूर्व उपप्रधान राजेश गुप्ता,बीडीसी अध्यक्षा कुनिहार सोमा कौंडल,पूर्व जिला परिषद सदस्य दाड़लाघाट वार्ड राम कृष्ण शर्मा,पूर्व बीडीसी उपाध्यक्ष जगदीश ठाकुर,पूर्व प्रधान सुरेंद्र शुक्ला,पूर्व उपप्रधान लेखराज चंदेल,प्रेम केशव,प्रधान दाड़लाघाट बंसी राम भाटिया,उपप्रधान हेमराज,प्रधान बरायली रीता शर्मा,उपप्रधान कृष्ण चंद भट्टी, सेवानिवृत्त अध्यापक केशव वशिष्ठ,धनी राम चौधरी,जय पाल चौधरी,डॉ मस्त राम शर्मा,अनिल गुप्ता,सुरेंद्र वर्मा,दीपक गजपति,लाला शंकर सहित दाड़लाघाट क्षेत्र के लोगों ने अत्यंत खुशी व्यक्त की तथा सेवानिवृत्त प्राध्यापक व साहित्य जगत के अलंकार अमरदेव अंगरिस व डॉ प्रेम लाल गौतम को इस सम्मान हेतु बधाई दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!