
बाघल टाइम्स
अर्की ब्यूरो(18जनवरी)मंगलवार को एन एम एस के अंतर्गत सरयांज पंचायत में सेब के पौधे बांटे गए । जानकारी देते हुए ग्राम पंचायत प्रधान रमेश ठाकुर ने बताया कि एन एम एस ए के अंतर्गत डेढ़ सौ बागवानों को सेब की विभिन्न जातियों के करीब 3000 पौधे निशुल्क वितरित किए गए।
इस अवसर पर विभाग की ओर से विषयवाद विशेषज्ञ मनोज शर्मा द्वारा उपस्थित किसानों को प्रोजेक्ट के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई तथा पौधों को लगाने की पूरी तकनीक भी बताई गई ।
इस मौके पर गीता देवी , नीलम गौतम , सन्तराम भारद्वाज , सोनी . पंचायत सचिव वरुन शर्मा , कृषि प्रसारक अधिकारी रामस्वरूप ,सुनील ठाकुर आदि मौजूद रहे।
