
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र साई में कम्युनिटी हेल्थ ऑफीसर ने सम्भाला कार्यभार
बाघल टाइम्स
जयनगर ब्यूरो (22 फरवरी) स्वास्थ्य विभाग ब्लॉक अर्की के अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र साई में कम्युनिटी हेल्थ ऑफीसर ने कार्यभार सम्भाल लिया है । जानकारी के अनुसार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लंबे समय से यह पद रिक्त पडा़ था। कारणवश लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था।

बुधवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कम्युनिटी हेल्थ ऑफीसर पुष्पा देवी के पदभार संभालने से क्षेत्र के लोगों को उपचार की सुविधा मिलनी शुरू हो गई। जिससे अब लोगों को काफी राहत मिलने की उम्मीद है।

जानकारी के अनुसार पुष्पा साई गांव की रहने वाली है। वह हाल ही में घोषित हुए परीक्षा परिणाम के बाद नियुक्त हुईं है।
इस अवसर पर बीडीसी सदस्य शशिकांत , साई पंचायत प्रधान हरीराम वर्मा समाजिक कार्यकर्ता वेद प्रकाश आदि ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, साई में इस नियुक्ति के लिए स्वास्थ्य विभाग व सरकार का आभार व्यक्त किया है।