
सानण गांव के ग्रामीणों ने जल श्रौतों की साफ सफाई
बाघल टाइम्स
अर्की ब्यूरो (28 फरवरी) गर्मियां आने से पूर्व ही गांवों में पानी की किल्लत को देखते हुए लोगों ने प्राकृतिक जल श्रौतों की साफ सफाई शुरु कर दी है। सानण गांव में स्थानीय लोगों ने गांव में एक जल श्रौत बावड़ी की साफ सफाई की ताकि गांव में लोगों को पानी की किल्लत न हो। यहां ग्रामवासियों ने जल श्रौत की स्वच्छता व रख-रखाव के लिए आसपास की झाड़ियों का कटान भी किया। इस मौके पर उमेश, रमेश, धर्मदत्त, अनिल, मनोज मुकेश, हरेंद्र, शेखर, पंकज, चिंतामणी, पवन साहित स्थानीय ग्रामीण मौजूद रहे।
