
बाघल टाइम्स
दाड़लाघाट
2 जून : ग्याणा के लोग पिछले करीब सात सालों से पानी की समस्या से जूझ रहे हैं। लेकिन समस्या का समाधान नहीं हो रहा है। बाघल विकास परिषद के प्रधान परसराम का कहना है कि पानी की समस्या को सम्बंधित विभाग व प्रशासन को अनेकों बार अवगत करवाया जा चुका है।लेकिन पानी की समस्या से अभी तक भी ग्रामीणों को निजात नही मिल पाई है।

उन्होंने कहा कि गांव ग्याणा के जितने भी प्राकृतिक स्रोत थे वो अब पूरी तरह से सूख चुके हैं।उन्होंने कहा कि 2015 से अंबुजा सीमेंट की मांगू माइनस सुचारू रूप से कार्य कर रही है। तब से लेकर आज तक माइनिंग के लिए हो रही दैनिक ब्लास्टिंग से गांव के सभी जल स्रोत प्रभावित हो चुके हैं। परसराम का कहना है कि पानी की विकराल समस्या को देखते हुए मैं अपने व्यक्तिगत बोरवेल से गांव से पीने के लिए रोजाना सुविधा दे रहा है।
उन्होंने कहा कि गर्मी शुरू होते ही बोरवेल में भी पानी कम हो जाता है जिससे गर्मियों में यह समस्या और भी विकराल हो जाती है।

उन्होंने कहा कि इस विषय में 17 अप्रैल को उपायुक्त सोलन से भी एसडीएम अर्की को आदेश प्राप्त हुए हैं कि जल्द से जल्द इस समस्या का समाधान किया जा सके।उन्होंने कहा की इन आदेशों के संदर्भ में एक प्रतिनिधि मंडल भी एसडीएम अर्की से भी मिला था।जिन्होंने आश्वाशन दिया कि जल्द ही इस समस्या को दूर किया जाएगा।
इस बारे उपमंडलाधिकारी अर्की विकास शुक्ला ने
बताया कि इस बारे प्रतिनिधिमंडल कार्यालय में मिला था ,उनके पेयजल समस्या के समाधान हेतु जल शक्ति विभाग को जानकारी दे दी गई है जल्द ही इस समस्या का समाधान कर दिया जाएगा ।