सरली कैथल कप क्रिकेट प्रतियोगिता होगी कल से शुरू।
बाघल टाइम्स
जयनगर ब्यूरो (31 दिसंबर) अर्की क्षेत्र के सरली में नववर्ष की 1 जनवरी 2023 से 17 वीं क्रिकेट प्रतियोगिता शुरू हो रही है। जानकारी देते हुए युवक मंडल के प्रधान ज्योति प्रकाश ने बताया कि ‘ओपन क्रिकेट चैंपियनशीप’ प्रतियोगिता का आयोजन युवक मंडल, सरली के सौजन्य से किया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता में प्रवेश शुल्क 3500 रूपये (बिना गेंद) रखा गया है। फाइनल में विजेता टीम को 51000 रूपये, उप-विजेता टीम को 31000 रूपये पुरस्कार राशि व ट्रॉफी प्रदान की जाएगी। इसके अतिरिक्त मैन आफ द मैच, सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज, सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज व प्लेयर आफ द सीरीज का पुरस्कार भी दिया जाएगा। क्रिकेट प्रतियोगिता में लाल लेदर फोरपीस गेंद का इस्तेमाल किया जाएगा।
प्रतियोगिता के फाइनल में मुख्यतिथि के रूप में विधायक संजय अवस्थी शिरकत करेंगे ।
