
सरयांज में नमसा परियोजना के सौजन्य से एक करोड़ रुपये होंगे खर्च : रमेश ठाकुर
बाघल टाइम्स
अर्की ब्यूरो (12 मार्च) उपमंडल की ग्राम पंचायत सरयांज में नमसा परियोजना के सौजन्य से ग्राम पंचायत सरयांज में पौधे वितरित किये गए। इस अवसर पर ग्राम पंचायत सरयांज के प्रधान रमेश ठाकुर विशेष रूप से उपस्थित रहे।
जानकारी देते हुए ग्राम पंचायत सरयांज के प्रधान रमेश ठाकुर ने बताया कि इस परियोजना के तहत करीब 1 करोड़ रूपये खर्च किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि 2024 तक सरयांज पंचायत में पौधे वितरित किए जाएंगे ।
इसके अलावा किसानों को पहाड़ी नस्ल की गायों नीलगिर रैडसींधी और साहीवाल आदि किस्मों की गाय लेने के लिए 50 फिसदी राशि इसी परियोजना द्वारा मुहैया करवाई जाएगी।
वहीं नमसा परियोजना के प्रधान संतराम भारद्वाज ने बताया कि इस परियोजना के अंतर्गत क्षेत्र में लगभग 4 लाख तक के पौधे मुफ्त में बांटे जा चुके हैं।
इस मौके पर उप प्रधान प्रकाश गौतम कृषि प्रसार अधिकारी दयाचंद ठाकुर , धनीराम, हरीश ठाकुर, अमरसिंह ठाकुर , मधु ठाकुर , हेमराज ,संतराम ठाकुर , विशाल ठाकुर , महिला मंडल प्रधान प्रोमिला ठाकुर, प्रियंका ठाकुर, पुष्पा ठाकुर , शकुंतला , लता देवी कमला देवी आदि मौजूद रहे।