
बघाल टाइम्स
शिमला ब्यूरो (04 दिसंबर) सरकार बताए कि निजी बैंकों में अपना कितना धन जमा कर रखा है। यह बात कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर शनिवार (आज) राजीव भवन में प्रेस सम्मेलन के दौरनमें कही । उन्होने कहा कि कांग्रेस बैंकों की यूनाइटेड फार्म ऑफ बैंक यूनियन के साथ खड़ी है। बैंकों का एक प्रतिनिधिमंडल उनसे मिला और उन्होंने इस बिल को लेकर अपनी चिंताओं से अवगत करवाया
कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप राठौर ने केंद्र सरकार के प्रस्तावित बैंकिंग लॉज अमेंडमेंट बिल 2021 के किसी भी प्रस्ताव पर कड़ा विरोध किया है। कहा कि इसका देश की सरकारी बैंकिंग व्यवस्था पर बुरा प्रभाव पड़ेगा। इस प्रस्ताव से देश में बैंकों के निजीकरण को बढ़वा और पूंजीपतियों को लाभ देने का षड्यंत्र है। उन्होंने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से प्रदेश में निजी और सरकारी बैंकों में सरकारी जमा राशि पर श्वेतपत्र जारी करने की मांग की है।

.
