सम्भव चैरिटेबल संस्था ने एक हजार मास्क व सेनेटाइजर किए भेंट।

image

बाघल टाइम्स

कुनिहार

3 जून : कोरोना महामारी ने हर एक तबके को किसी न किसी तरह से प्रभावित किया हुआ है गरीब व दिहाड़ीदार इससे सबसे ज्यादा प्रभावित हुए है जिन्हें अपने परिवार के पालन पोषण के लिए कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है। उपमंडल अर्की में कुछ एसी संस्थाएं भी है जो समय समय पर गरीब व जरूरत मन्द लोगो की सहायता के लिए आगे रहती है।

image

कुनिहार क्षेत्र में भी सम्भव चेरिटेबल सोसायटी हर समय जरूरत मन्द व गरीबों की मदद के साथ साथ अन्य सामाजिक गतिविधियों में भी आगे रहती है।
वीरवार को संस्था की संयोजिका प्रतिभा कंवर ने कुनिहार में झुगी झोपड़ी में रहने वाले जरूरत मन्द परिवारों को मास्क व खाने का राशन दिया।

साथ ही अर्की भाजपा के मण्डल अध्यक्ष देवेन्द शर्मा को 1000 मास्क व सेनिटाइज वितरण हेतु भेंट किए। देवेंद्र शर्मा ने संस्था के इस पुनीत कार्य के लिए संस्था का धन्यवाद किया।
बता दें बीते वर्ष भी कोरोना काल में सम्भव चैरिटेबल संस्था द्वारा प्रवासी मजदूरों सहित अन्य लोगों की राशन सहित अन्य मूलभूत सुविधाओं को लेकर सहायता की गई थी। जिस कारण इन मजदूरों को पलायन नहीं करना पड़ा था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Follow us on Social Media
error: Content is protected !!