
समाज सेवकों ने गौशाला को भेंट की घास की गड्डियां
बाघल टाइम्स
अर्की ब्यूरो (05 फरवरी) नगर पंचायत अर्की में स्थित गोकुल धाम गौ शाला में बेसहारा गौ के भरण पोषण हेतु अर्की के प्रसिद्ध समाजजेवी रोशन लाल वर्मा ग्वालिन परिवार , समाज सेवी गिरधारीलाल व विजय गुप्ता ने 30 घास की गड्डियां दान की है।

ज्ञात रहे कि इससे पूर्व भी रोशन लाल वर्मा विभिन्न क्षेत्र में जरूरतमंदों की सहायता करते रहे है। साथ ही गिरधारीलाल शर्मा गौशाला को घास काटने की टोका मशीन भी दान कर चुके है। गौ शाला संचालक जगत गौतम शर्मा ने रोशनलाल वर्मा गिरधारीलाल शर्मा व विजय गुप्ता इस पुनीत कार्य के लिए धन्यवाद किया है।
