सभी श्रमिक ई-श्रम पोर्टल पर पंजीकरण करवाना करें सुनिश्चित

सभी श्रमिक ई-श्रम पोर्टल पर पंजीकरण करवाना करें सुनिश्चित

बाघल टाइम्स

सोलन ब्यूरो (20 जून) खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले के ज़िला नियंत्रक नरेन्द्र धीमान ने बताया कि सर्वाच्च न्यायालय द्वारा जारी निर्देशानुसार असंगठित क्षेत्र में कार्यरत ई-श्रम पोर्टल पर पंजीकृत सभी श्रमिकों को राशन कार्ड उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से ज़िला सोलन में अब तक 238 प्रवासी मजदूर परिवारों जिनकी जनसंख्या 1050 है, को राशन कार्ड जारी कर दिए गए है तथा इन्हे राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम, के अन्तर्गत अनुदानित खाद्यान्न उपलब्ध करवाए जा रहे है।

उन्होंने ज़िला सोलन में काम कर रहे प्रवासी श्रमिकों, जिनके नाम भारत सरकार के श्रम एवं रोज़गार मंत्रालय के ई-श्रम पोर्टल पर दर्ज है, से आग्रह किया कि वे ज़िला सोलन में खण्ड स्तर पर शहरी क्षेत्रों में तैनात सम्बन्धित विभागीय निरीक्षक, खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले के कार्यालय और ग्रामीण क्षेत्रों में सम्बन्धित पंचायत सचिव के पास राशन कार्ड बनाने के लिए सम्पर्क कर सकते है।

उन्होंने कहा कि इस सम्बन्ध में अधिक जानकारी के लिए किसी भी कार्य दिवस में जिला नियंत्रक कार्यालय के दूरभाष नम्बर 01792-224114 पर सम्पर्क कर किया जा सकता है।  

2 thoughts on “सभी श्रमिक ई-श्रम पोर्टल पर पंजीकरण करवाना करें सुनिश्चित

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Follow us on Social Media
error: Content is protected !!