
बाघल टाइम्स नेटवर्क
23 (सितंबर) ऊना जिले के पुलिस थाना गगरेट के तहत होशियारपुर मार्ग के चेक पोस्ट के समीप बाइक पर सवार तीन पुलिस कर्मियों को किसी अज्ञात वाहन ने कुचल दिया। हादसे में तीनों की दर्दनाक मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार बुधवार रात लगभग 10:30 बजे तीनों जवान एक बाइक पर सवार होकर आशादेवी स्थित पुलिस चेकपोस्ट पर जा रहे थे। इसी बीच रास्ते में किसी अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को कुचल दिया। तीनों चौथी आईआरबीएन बटालियन के जवान थे। यह तीनों अभी दो दिन पहले ही ऊना में अपनी सेवाएं देने के लिए तैनात किए गए थे और सड़क दुर्घटना में इन तीनों की जिंदगी को लील लिया।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को अपने कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिए जाएंगे। तीनों जवान जिला हमीरपुर के बताए जा रहे हैं। इनमें से दो भोरंज ओर एक बड़सर को रहने वाले हैं। डीएसपी मनोज जंबाल ने पुष्टि करते हुए बताया कि जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा।
.

