
बाघल टाइम्स
अर्की (25जून) ग्राम पंचायत कुँहर व जघून में जिला परिषद सदस्य भुवनेश्वरी शर्मा तथा ग्राम पंचायत कुँहर की प्रधान निशा व सरयांज पंचायत के प्रधान रमेश ठाकुर ने आइसोलेशन हुए मरीजों के लिए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर द्वारा भेजी गई कीटें घर घर जा कर प्रदान कीं।
आइसोलेशन किट में रोगियों के लिए निर्देशिका,थर्मामीटर, च्यवनप्राश, काढ़ा, सैनिटाइजर, मास्क, मल्टी विटामिन,विटामिन-सी तथा जिक की गोलियां,आयुर्वेदिक दवाई कुदनीर,मुख्यमंत्री का पत्र,शीघ्र स्वास्थ्य लाभ संदेश कार्ड आदि सभी वस्तुओं की सूची शामिल है।
इस अवसर पर कुंहर पंचायत की प्रधान निशा ठाकुर ने कहा कि प्रदेश सरकार कोरोना महामारी को लेकर गम्भीर है व कोरोना से जंग लड़ने के लिए हर सम्भव प्रयास कर रही है।यहां कोरोना संक्रमण की जद में आये मरीज आइसोलेशन में उनके लिए आइसोलेश किट दी जा रही है ताकि उनकी सेहत में जल्द सुधार हो सके।
उन्होंने कहा कि पूरा विश्व इस महामारी की चपेट में है ऐसे में हिमाचल प्रदेश में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के नेतृत्व में कोरोना महामारी से डट कर लड़ा जा रहा है जिससे आज कोरोना के संक्रमण पर अंकुश लग रहा है व पहले के मुकाबले अब मामले बहुत कम आ रहे है।उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश जल्द कोरोना मुक्त होगा व पहले की तरह जीवन सामान्य हो जाएगा।
