संयुक्त सलाहकार समिति की बैठक आयोजित


image

बागल टाइम्स

सोलन ब्यूरो (13 सितंबर)  अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ की जिला सोलन इकाई की संयुक्त सलाहकार समिति की बैठक आज यहां अतिरिक्त उपायुक्त सोलन ज़फ़र इकबाल की अध्यक्षता में आयोजित की गई।
ज़फ़र इकबाल ने कहा कि कर्मचारी सरकार व प्रशासन की रीढ़ है। कर्मचारी वर्ग को सशक्त करने के लिए प्रदेश सरकार द्वारा समय-समय पर कर्मचारी हितैषी निर्णय लेकर कर्मचारियों का मनोबल बढ़ाया जाता है। उन्होंने बैठक में उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिए कि अपने-अपने विभागों में कर्मचारियों की मूलभूत आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त करें ताकि कर्मचारियों के हितों की रक्षा की जा सके।
अतिरिक्त उपायुक्त ने सभी विभागों को निर्देश दिए कि स्थानीय स्तर पर सुलझ सकने वाली कर्मचारियों की विभिन्न मांगों को अविलम्ब सुलझाया जाए और जिला स्तर एवं राज्य सरकार को प्रेषित की जाने वाली मांगों को शीघ्र उचित स्तर पर प्रेषित किया जाए।
बैठक में विभिन्न विभागों की मांगों तथा समस्याओं पर भी चर्चा की गई। बैठक में उपायुक्त कार्यालय सोलन में कर्मचारियों के लिए पार्किंग व्यवस्था करने, कृषि उपनिदेशक कार्यालय सोलन के सम्पर्क मार्ग, नगर निगम सोलन के प्रत्येक वार्ड में सफाई कर्मचारी की नियुक्ति, सोलन शहर व जिला के अन्य शहरों में आवारा कुतों से निजात दिलाने, पुराने उपायुक्त कार्यालय के समीप शौचालय का प्रावधान करने, सोलन की निजी पार्किंग व नगर निगम सोलन की पार्किंग में अतिरिक्त पार्किंग शुल्क वसूलने, सोलन शहर में परचून व सब्जियों की दुकानों पर मूल्य सूची प्रदर्शित करने, पशु औषधालय कैंडोल के भवन की मुरम्मत, जिला के समस्त विकास खण्डों में आवासीय काॅलोनियों के निर्माण सहित अन्य मामलों पर विस्तृत विचार विमर्श किया गया।

इस अवसर उपमण्डलाधिकारी सोलन अजय कुमार यादव, समादेशक गृह रक्षा डाॅ. शिव कुमार शर्मा, उपमण्डलाधिकारी कसौली डाॅ. संजीव धीमान, जिला उद्योग केन्द्र के महा प्रबन्धक राजीव कुमार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सोलन अशोक वर्मा, मुख्य चिकित्सा अधिकारी सोलन डाॅ. राजन उप्पल, अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के अध्यक्ष जे.के. ठाकुर, उपाध्यक्ष सतपाल राणा, महासचिव रामलाल ठाकुर सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।

.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!