
बाघल टाइम्स
दाड़लाघाट ब्यूरो
( 24 जुलाई) संत नामदेव समाज महासभा सोलन के तत्वावधान में जिला स्तरीय कार्यकारिणी के गठन हेतु 25 जुलाई 2021 को कुनिहार में एक बैठक का आयोजन किया जाएगा। संत नामदेव समाज के सदस्य संतराम पंवर ने बताया कि जिला सोलन के सभी सदस्यों से आग्रह किया है कि 25 जुलाई को होने वाली बैठक में सोलन जिला स्तर पर संत नामदेव सभा का गठन हिमाचल प्रदेश संत नामदेव महासभा के पर्यवेक्षक के समक्ष किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि इस बैठक में कोविड-19 के सभी नियमों का पालन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि जिला सोलन के नामदेव समाज के सदस्यों से आग्रह है कि 25 जुलाई, 2021 को समय 11 बजे कुनिहार में आयोजित होने वाली बैठक में अधिक से अधिक संख्या में पहुँच कर इस बैठक को सफल बनाए।
