
संजय अवस्थी 28 नवंबर को अर्की प्रवास पर
बाघल टाइम्स
अर्की ब्यूरो (27 नवम्बर) विधायक संजय अवस्थी वीरवार (28 नवम्बर) को अर्की प्रवास पर होंगे !संजय अवस्थी तय कार्यक्रम के अनुसार प्रातः करीब साढे 11बजे ग्राम पंचायत कुंहर के राजकीय उच्च पाशठशाला लढोग में वार्षिक समारोह में मुख्यअतिथि के रूप में भाग लेंगे। इस दौरान वह लोगों की संस्याएँ भी सुनेंगे।
